संभल, दिसम्बर 17 -- बुधवार को पुरानी तहसील परिसर में संभल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच के निर्माण की मांग को लेकर हड़ताल की। इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश में चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार से पश्चिम उत्तर प्रदेश में शीघ्र हाई कोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना था कि बेंच के अभाव में आम जनता और वादकारियों को लंबी दूरी तय कर न्याय के लिए जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। इस मौके पर संभल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता सहित डॉ. अमित उठवाल, चौधरी परविंदर सिंह, अरविंद सिंह, राजेंद्र कुमार, सचिन चौहान समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नही...