गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर शनिवार को बार एसोसिएशन ने पीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए सरकार से मांग की कि लंबे समय से लंबित इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लिया जाए। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव अमित कुमार नेहरा ने बताया कि ज्ञापन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना की मांग की। उन्होंने बताया कि वकीलों की यह मांग काफी वर्षों पुरानी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को न्याय पाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ तक जाना पड़ता है,ज...