शामली, अगस्त 5 -- बार एसोसिएशन कैराना अधिवक्ताओं ने पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र भेजा है। सोमवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन पत्र भेजा, जिसमें बताया गया है कि पिछले 50 वर्षों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्तागण एवं आम जनता आंदोलन कर रही है। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार व राज्य सरकार हाईकोर्ट बेंच की मांग पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुल 22 जिले है, जिनकी आबादी लगभग सात करोड़ से अधिक है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्तागण एवं आम जनता में भारी नाराजगी एवं रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के साथ कि...