मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर वकीलों द्वारा आज मुरादाबाद बंद का ऐलान किया गया है। बंद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है और सुरक्षा का पूरा खाका तैयार किया गया है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जीआईसी चौराहे पर सिविल पुलिस के साथ पीएसी बल की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। कोतवाली क्षेत्र और मुगलपुरा इलाके में सीओ कोतवाली सुनीता दहिया पुलिस फोर्स के साथ लगातार गश्त कर रही हैं। वहीं, एहतियात के तौर पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...