हापुड़, अगस्त 4 -- हापुड़ संवाददाता। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। उपनिबंधक कार्य भी नहीं किया गया। इस कारण वादकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर बेंच की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को सौंपा। हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी ने प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य में इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रयागराज में स्थित है । जिसकी एक बेंच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है । लखनऊ बेंच में आस-पास के 15 जिलो का क्षेत्राधिकार दिया गया है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के...