मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर आज मुरादाबाद बंद रहेगा। अधिवक्ताओं के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से अधिवक्ता कचहरी परिसर में एकत्र होना शुरू हो गए। इसके बाद अधिवक्ता जुलूस के रूप में कचहरी से जीआईसी चौराहे तक पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे जीआईसी कॉलेज से राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के साथ शहर में रैली शुरू कर दी गई है, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कचहरी पहुंचेगी। दोपहर करीब 1 बजे कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। बंद और रैली के चलते शहर में व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित रहने की संभावना है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हिं...