रामपुर, सितम्बर 21 -- जिला कचहरी में अधिवक्ताओं ने शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि लखनऊ बैंच में आस- पास के 15 जिलों का क्षेत्राधिकार दिया गया है। लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 22 जिलो का क्षेत्राधिकार इलाहाबाद हाईकोर्ट को दिया गया है। कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की दूरी यहां से लगभग 850 किलोमीटर है। इसीलिए मुकदमे में इलाहाबाद जाकर पैरवी करना बहुत मुश्किल है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा दिल्ली हाईकोर्ट है और उत्तर प्रदेश की सीमा से उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल मात्र 90 किलोमीटर है। साथ ही कहा कि अधिवक्ताओं के साथ आए दिन अप्रिय घटनाएं घटती हैं। उनकी रक्षा के लिए सरकार को अधिवक्ता प्रोटेक्शन...