बागपत, अगस्त 10 -- पूर्व सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. सत्यपाल सिंह वेस्ट यूपी के मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिले। उन्होंने अपना मांग पत्र कानून मंत्री को सौंपते हुए बताया कि वेस्ट यूपी के 22 जिलों में करीब दस करोड़ लोग रहते हैं जिन्हें न्याय पाने के लिये करीब 500 किमी का सफर तय करके इलाहबाद जाना पडता है। हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलन भी किया जा रहा है। उन्होंने मेरठ शहर को स्वतंत्रता संग्राम से जोडते हुए कहा कि यहां हाईकोर्ट की बेंच स्थापित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की आबादी उत्तर प्रदेश से आधी है जबकि वहां पांच बेंच हैं। इसी लिये भारत सरकार को अधिकार है कि वह रिऑर्गेनाइजेशन एक्ट के तहत चीफ जस्टिस की अनुमति के बिना भी बेंच खोल सकती है। ...