शामली, दिसम्बर 16 -- पश्चिम उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार (आज) नगर में पूर्णतः बंद रहेगा। इसके लिए बार भवन में मीटिंग के दौरान बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने व्यापार संगठन के पदाधिकारी से बैठक करके समर्थन मांगा। मंगलवार को बार भवन में बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं और व्यापार संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ और महासचिव राजकुमार चौहान ने व्यापारियों को बताया कि न्याय हित में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की स्थापना होनी चाहिए, ताकि गरीब जनता को सुलभ और सस्ता नहीं मिल सके। इसके लिए केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश बंद रखा जाएगा। अधिवक्ताओं ने व्यापार संगठन से बुधवार को पूर्णतः बंद रखने में सहयोग मांगा। व...