बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- अनूपशहर। बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट बेंच की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थापना करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। बुधवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलचंद बंसल, सचिव दीपेंद्र राघव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार संजय कुमार को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों की उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना करने की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है, कि प्रयागराज उच्च न्यायालय की दूरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगभग 800 किलोमीटर दूर है। जिससे वादकारियों को सस्ता व सुलभ न्याय नहीं मिल पाता है। उन्होंने मांग की है, कि 50 वर्ष से अधिवक्ताओं द्वारा यह मांग निरंतर की जा रही है। किंतु अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इस मौके पर सुरेश सिंह चौहान, प्रमोद राजोरा, संजीव नागेश, शेख रेहान, अजय शर्मा, अमित शर्मा...