बागपत, दिसम्बर 17 -- हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला, वहीं व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। अधिवक्ताओं का कहना है कि उनकी मांग वाजिब है, लेकिन सरकार उनकी मांग को पूरी नहीं कर रही है। अब हाईकोर्ट बेंच की मांग जन आंदोलन बन गई है। अब सरकार को मांग पूरी करनी ही होगी। अधिवक्ताओं ने बागपत, बडौत ओर खेकड़ा में जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से दुकानें बंद रखकर आंदोलन को सहयोग देने की अपील की। जिस पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए आंदोलन को सहयोग दिया। अधिवक्ताओं ओर व्यापारियों का कहना है कि हाईकोर्ट बेंच की मांग जनहित की है। बागपत के लोगों को अपने मुकदमों की पैरवी के लिए पाकिस्तान से अधिक दूरी तय करते हुए प्रयागराज जाना पड़ रहा है। यदि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना ह...