संभल, अगस्त 5 -- जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को नई तहसील में मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि हाईकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने सूचित किया है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक अगस्त महाराष्ट्र राज्य में चौथी बैंच स्थापना की घोषणा की है। जो केवल छह जिलों के लिए घोषित है और इन जिलों की कुल आबादी 1.64 लाख है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों की आबादी 7 करोड़ से भी ज्यादा है, लेकिन दुख का विषय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी तक बेंच नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता व अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त हैं। हाईकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर...