बुलंदशहर, अगस्त 5 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए हाइकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग की है। सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव व महासचिव अमित चौहान तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह राघव व महासचिव कपिल मोहन ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में बताया गया कि हाईकोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हेतु पिछले लगभग 50 वर्षों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता और लोग आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद भी सरक...