रामपुर, अगस्त 31 -- रामपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को न्याय वाटिका में बार एसोसिएशन की मीटिंग हुई। जिसमें हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। बार के इस निर्णय का रामपुर लायर्स एसोसिएशन ने बहिष्कार किया। शनिवार को न्याय वाटिका में आयोजित मीटिंग में संघर्ष समिति के चेयरमैन संजय शर्मा ने सरकार से मांग की कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं को जनता को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। प्रयागराज तक उनका पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने सरकार से पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि संघर्ष समिति की मांग जायज है और रामपुर बार एसोसिएशन इसका समर्थन करती है। प्रत...