मेरठ, जून 1 -- मेरठ। हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति ने फैसला किया है कि अब हाईकोर्ट बेंच आंदोलन को और प्रभावी बनाया जाएगा। केंद्रीय संघर्ष समिति चेयरमैन संजय शर्मा ने कहा कि मेरठ ही नहीं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना होनी चाहिए। संघर्ष समिति ने फैसला किया न्यायिक कार्य से विरत रहने के मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर प्रदेश की तमाम बार के पदाधिकारियों के विरुद्ध नोटिस को तुरंत वापस लिए जाने का आग्रह हाईकोर्ट से किया। न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। शनिवार को हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य न करने पर स्वतः संज्ञान लेकर हाईकोर्ट की ओर से प्रदेश की तमाम बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को नोटिस को वापस लेने की बात हुई...