मेरठ, जून 11 -- हाईकोर्ट बेंच केन्द्रीय संघर्ष समिति को अब केन्द्रीय कानून मंत्री के यहां से सूचना मिलने का इंतजार है। संघर्ष समिति कानून मंत्री के सामने मेरठ में हाईकोर्ट बेंच को लेकर अपने पक्ष के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है। संघर्ष समिति के संयोजक राजेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि तैयारी तेजी से हो रही है। बस बुलावे का इंतजार है। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गत दिनों मेरठ दौरे में हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति को मेरठ में बेंच को लेकर आश्वस्त किया था। कहा था कि 10 दिनों में प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली बुलाकर वार्ता की जाएगी। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के अनुसार कानून मंत्री प्रतिनिधिमंडल से यह जानना चाहते हैं कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और प्रदेश सरकार की सिफारिश के बिना बेंच की स्थापना कैसे की जा सकती है। संसद के माध्यम से ...