मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेरठ। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच को लेकर 13 या 14 दिसंबर को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के स्तर पर उच्चस्तरीय वार्ता होगी। वार्ता में मेरठ सांसद अरुण गोविल, बागपत सांसद डॉ.राजकुमार सांगवान समेत वेस्ट यूपी के कई सांसदों के साथ हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उम्मीद है हाईकोर्ट बेंच को लेकर 17 दिसंबर को प्रस्तावित वेस्ट यूपी बंद से पहले कोई निर्णायक वार्ता होगी। गत दिनों हाईकोर्ट बेंच को लेकर सांसद अरुण गोविल और डा.राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने लोकसभा में मामला उठाया था। अब सांसदों ने हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति पदाधिकारियों को सूचना दी है कि 13 या 14 दिसंबर को केंद्रीय कान...