बागपत, अगस्त 4 -- हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर बागपत जनपद के अधिवक्ताओं ने सोमवार को हड़ताल रखी। अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पर जुलूस निकाला। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की मांग पूरी करने की मांग उठाई। डीएम को ज्ञापन सौंपा। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते वादकारियों को परेशानी उठानी पड़ी। हाईकोर्ट बैंच स्थापना संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में कचहरी परिसर से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट के सामने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पहुंचे। वहां नारेबाजी की। इसके बाद सभी अधिवक्ता कलक्ट्रेट पर पहुंचे। नारेबाजी करते हुए वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच की मांग उठाई। अधिवक्ताओं का कहना था कि पश्चिम...