नैनीताल, नवम्बर 28 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी कुर्बान अली ने 30 सदस्यीय चुनाव समिति गठित की है। जिसमें रविंद्र बिष्ट को कमेटी का निर्वाचन सलाहकार बनाया गया है। चुनाव के प्रबंधन और व्यवस्था के लिए अन्य अनुभवी अधिवक्ताओं को सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर अधिकृत किया गया है। इन अधिकारियों में वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं का संतुलित मिश्रण शामिल है, जिनमें प्रमुख रूप से कमलेश तिवारी, चंद्र मौली साह, मोहिन्दर बिष्ट, योगेश पांडे, भास्कर जोशी, मनोज मोहन, राजेश जोशी, गोपाल के वर्मा, वीरेंद्र कपरूवान, मेनका त्रिपाठी, पंकज कपिल, प्रभा नैथानी, शीतल सेलवाल, देविका तिवारी, वंदना सिंह, संगीता अधिकारी पाटनी, राजेश शर्मा, श्याम सुंदर चौधरी, डीके बनकोटी, कार्तिकेय हरि गुप्ता, मनीष बिष्ट, सह...