प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बुधवार को नवनियुक्त महिला न्यायाधीशों का स्वागत व अभिनंदन किया। लाइब्रेरी हॉल में आयोजित समारोह में न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान के साथ नवनियुक्त न्यायमूर्ति गरिमा प्रसाद व न्यायमूर्ति वाणी रंजन अग्रवाल को बार अध्यक्ष राकेश पांडे व महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व कुबेर का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति वाणी रंजन अग्रवाल ने कहा कि बार एवं बेंच के बीच सामंजस्य बढ़ाने में यह सार्थक व सराहनीय पहल है। भविष्य में भी इस तरह प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। न्यायमूर्ति गरिमा प्रसाद ने कहा कि उन्हें जो कुछ मिल रहा है, वह उनके पिता के आशीर्वाद व शुभकामनाओं के कारण है। न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने कहा कि मेहनत का कोई...