प्रयागराज, सितम्बर 20 -- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आजीवन सदस्यता और नई सदस्यता का शुल्क कम करने का निर्णय लिया है। आजीवन सदस्यता का शुल्क 25 हजार की जगह 10 हजार रुपये कर दिया गया तो नई सदस्यता की फीस भी 6600 से घटाकर 5600 रुपये कर दी गई। लाइब्रेरी हाल में शुक्रवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे की अध्यक्षता में हुई आमसभा में ध्वनिमत से आजीवन सदस्यता का शुल्क 25 हजार रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये किया गया जो 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा नई सदस्यता का शुल्क 6600 रुपये से घटाकर 5600 रुपये किया गया। यह व्यवस्था शनिवार से लागू होगी। आमसभा का संचालन महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने किया। आमसभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके द्विवेदी, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सोनू, विवेक मिश्र, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र व दिनेश वरुण, संयुक्...