प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अनंतिम मतदाता सूची पर मिली आपत्तियों के साथ पूरी सूची की समीक्षा करने के बाद 9199 मतदाता वैध पाए गए। यह जानकारी मंगलवार शाम चुनाव अधिकारियों की टीम ने साझा करते हुए बताया कि जारी 6738 वोटरों वाली अनंतिम मतदाता सूची पर कुल 3052 आपत्तियां आईं, जिनमें 1059 आपत्तियां दोषपूर्ण पाई गईं। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता आरके ओझा ने बताया कि आपत्ति दाखिल करने वाले 78 सदस्यों का शुल्क बकाया है। 31 मार्च 2022 को पंजीकृत होने के कारण 128 सदस्यों की मताधिकार प्राप्त करने की तीन साल की अवधि पूरी नहीं हुई है। देय जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून के बाद 29 सदस्यों ने शुल्क जमा किया। 33...