नैनीताल, दिसम्बर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन पत्रों की बिक्री सम्पन्न हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुर्बान अली और चुनाव समिति के मुख्य सलाहकार रवींद्र बिष्ट की मौजूदगी में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक बार एसोसिएशन चुनाव कार्यालय में नामांकन पत्रों का विक्रय किया गया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 36 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। अध्यक्ष पद के लिए 4, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए एक, महिला उपाध्यक्ष के लिए 2, महासचिव के लिए 3, संयुक्त सचिव प्रशासन और संयुक्त सचिव प्रेस के लिए 2-2, कोषाध्यक्ष के लिए 2, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए एक, वरिष्ठ कार्यकारिणी के 5 पदों के लिए 8, वरिष्ठ कार्यकारिणी महिला सदस्य के लिए एक, जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी के 4 पदों के लिए 7 और ...