प्रयागराज, जुलाई 26 -- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में शुक्रवार को मतपत्रों की छंटनी शुरू हुई। शाम पांच बजे तक 6500 मतपत्रों की छंटनी हो चुकी थी। मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह की देखरेख में मतपत्रों की छंटनी का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लाइब्रेरी हॉल में सुबह साढ़े नौ बजे अध्यक्ष व महासचिव के प्रत्याशियों व उनके पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। दिनभर मतपत्रों को अलग अलग किया जाता रहा। शाम पांच बजे छंटनी रोक दी गई और सभी बैलेट बॉक्स को पुनः ओल्ड स्टडी रूम में सील कर दिया गया। मतपत्रों की छंटनी का कार्य शनिवार सुबह आगे बढ़ेगा। चुनाव समिति ने बताया छंटनी पूरी हो जाने के बाद समय बचने पर वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। उन्होंने अध्...