प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए सोमवार शाम तक 7032 वोटों की गिनती में राकेश पांडे बबुआ तीसरी बार अध्यक्ष बनने की ओर अग्रसर दिखे जबकि महासचिव के लिए अखिलेश शर्मा की विजय लगभग सुनिश्चित हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ 1813 वोटों के साथ सबसे आगे थे। सीपी उपाध्याय 1602 वोट पाकर दूसरे और अशोक कुमार सिंह 1474 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे थे। सोमवार शाम तक की मतगणना में इस पद के अन्य प्रत्याशियों में अमित कुमार ने 250, एसी तिवारी ने 184, देवी प्रसाद सिंह ने 34, लालधारी राजभर ने 80, प्रभाशंकर मिश्र ने 452, संतोष कुमार त्रिपाठी ...