प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में अमित सिंह सोनू, विवेक मिश्र, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र व दिनेश वरुण उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उधर, गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के वोटों की गिनती मंगलवार को भी जारी रही। शाम तक गवर्निंग काउंसिल सदस्य 15 पदों के लिए 3400 मतों की गिनती पूरी हो चुकी थी। मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार उपाध्यक्ष के पांच पदों पर निर्वाचित अमित सिंह सोनू को 1507 वोट, विवेक मिश्र को 1482 वोट, राजकुमार त्रिपाठी को 1383, हनुमान प्रसाद मिश्र को 1330 वोट और दिनेश वरुण को 1301 वोट प्राप्त हुए। अमित दुबे को 1118 मतों के साथ छठवें स्थान पर संतोष करना पड़ा। गवर्निंग काउंसिल सदस्यों...