प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव के लिए जारी अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति की अवधि रविवार को समाप्त हो गई। रविवार शाम तक लगभग तीन हजार वकीलों ने आपत्ति दाखिल की हैं। इस बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 6738 मतदाताओं वाली अनंतिम सूची जारी की गई थी। बड़ी संख्या में ऐसे वकील थे जिनके नाम मानक पूरा करने के बावजूद सूची में शामिल नहीं थे। इस कारण काफी हंगामा हुआ था और चुनाव समिति को आपत्ति के लिए एक एक दिन करके दो बार समय भी बढ़ाना पड़ा। कई वकीलों ने 'वन बार, वन वोट' के नियम का सख्ती से पालन करने की मांग की है। कुछ वकीलों का कहना है कि ऐसे कई अधिवक्ता हैं जो हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ अन्य बार एसोसिएशनों में भी सदस्य हैं। उन्होंने ऐसे वकीलों को चिह्नित कर उन्हें मतदाता सूची से बाहर क...