नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- यूपी के प्रयागराज में सिविल लाइंस में गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के भतीजे लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू की सड़क पर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने लक्ष्मी नारायण के पेट,गर्दन और हाथ पर ताबतोड़ दो दर्जन से अधिक वार किए। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एसआरएन अस्पताल पहुंचे। वारदात के वक्त आसपास मौजूद रहे लोगों के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। धूमनगंज में मुंडेरा चुंगी के पास स्थित शकुंतला कुंज कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के चच...