नैनीताल, अक्टूबर 6 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजत मित्तल और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) सोनिका खुल्बे ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। बार एसोसिएशन ने इस्तीफे स्वीकार करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी अनिल मेर को सौंप दी है। सोमवार को अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता की अध्यक्षता में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से रजत मित्तल के कार्यों की जिम्मेदारी अनिल मेर को दी गई। साथ ही आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूची में शामिल होने के लिए पूर्ण मासिक शुल्क और चैंबर किराया जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर तय की गई। इस मौके पर महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष मधु नेगी सामंत, उपसचिव कुंदन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार, सौरव कुमार पांडे, विश्व प्रकाश बहुगुणा, भ...