नैनीताल, दिसम्बर 3 -- नैनीताल, संवाददाता। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने की। विचार गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एमएस पाल ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी कुर्बान अली, उपाध्यक्ष अनिल मेर, उपसचिव कुंदन सिंह, और कई अन्य वरिष्ठ तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों ने विचार रखे। कार्यक्रम में अधिवक्ता त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, लोकेंद्र डोभाल, डीसीएस रावत, जयवर्धन कांडपाल, प्रभा नैथानी, अक्षय लटवाल, भूपेंद्र सिंह कोरंगा, संजय भट्ट, सौरव अधिकारी, लता नेगी, अंजलि भार्गव आदि रहे।

हिंदी...