जौनपुर, अगस्त 9 -- सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर के पुरऊपुर नहर पर शुक्रवार की शाम को परशुराम सेवा संस्थान ट्रस्ट की तरफ से हाईकोर्ट इलाहाबाद बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राज कुमार त्रिपाठी का स्वागत किया गया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व महानिदेशक राधेश्याम पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनको माला पहनाकर अभिनंदन किया। वह उपाध्यक्ष निर्वाचन के बाद पहली बार अपने गृह जनपद में प्रवेश करने पर उनका स्वागत किया गया हैं। वह अपने पैतृक गांव सुजानगंज जा रहे थे। इस दौरान नव निर्वाचित उपाध्यक्ष ने कहा कि मैं न्यायिक प्रक्रिया को सरलीकरण बनाने के लिए प्राथमिकता के तौर पर प्रयास करुंगा। ताकि असहाय व गरीब वर्ग के लोग न्याय से वंचित न रहे। आयोजक अपर महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त राधेश्याम पाण्डेय ने आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य रूप से ...