नैनीताल, दिसम्बर 9 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया के तहत मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किए गए। अध्यक्ष पद पर चार अधिवक्ता चुनाव मैदान में उतरे हैं। जिनमें दो पुरुष और दो महिला अधिवक्ता शामिल हैं। इससे चुनाव और रोचक होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच और शाम चार बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुर्बान अली और मुख्य सलाहकार रविंद्र बिष्ट की मौजूदगी में मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया हुई। अध्यक्ष पद के लिए मनीषा भंडारी, डीसीएस रावत, अंजली भार्गव और डीके जोशी ने नामांकन कराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुशील वशिष्ठ और प्रेम कौशल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए गौरव कांडपाल, उपाध्यक्ष (महिला) के एक पद पर मीना बिष्ट और चेतना लटवाल, महासचि...