नैनीताल, दिसम्बर 2 -- नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव सहायक अधिकारी अक्षित गुरुरानी ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर उनके स्थान पर रामकुमार सिंह वर्मा को नए चुनाव सहायक अधिकारी नियुक्त कर दिया। बार एसोसिएशन के सदस्यों का मानना है कि चुनावों के नजदीक आते समय ऐसे बदलाव चुनावी गतिविधियों पर प्रभाव डाल सकते हैं। चुनाव समिति ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...