बरेली, मई 24 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। भ्रष्टाचार में फंसा फतेहगंज पश्चिमी का पूर्व कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई बलवीर सिंह और सिपाही हिमांशु तोमर व मोहित कुमार रिपोर्ट खारिज कराने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे हैं। मगर पुलिस ने भी अपना जवाब दाखिल कर दिया है ताकि आरोपियों को राहत न मिल सके। तीन अप्रैल को एसएसपी अनुराग आर्य को सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी की कस्बा चौकी पर भिटौरा के बलवीर सिंह को जेल भेजने की धमकी देकर अवैध वसूली की गई है। एसएसपी ने सीओ हाईवे नीलेश मिश्र से जांच कराई तो आरोप सही निकले। सामने आया कि चौकी इंचार्ज एसआई बलवीर सिंह और सिपाही हिमांशु तोमर व मोहित कुमार ने किसान बलवीर सिंह के घर दबिश दी। तीनों ने तमंचा रखकर बलवीर व उनके बेटे की फोटो खींची और फिर बलवीर को रबर फैक्ट्री के क्वार्टर में बंधक बना लिया। जेल भेजने की धमकी देकर ती...