रामगढ़, जनवरी 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रामगढ़ नगर परिषद के आगामी चुनाव को लेकर शहर की सियासत अचानक गरमा गई है। सूत्रों के अनुसार नगर परिषद चुनाव की अधिसूचना इसी माह के अंत तक जारी होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले ही आरक्षण को लेकर उठा विवाद अब न्यायालय की दहलीज तक पहुंच गया है। इस घटनाक्रम ने न सिर्फ राजनीतिक दलों बल्कि आम मतदाताओं के बीच भी चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। रामगढ़ नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने राज्य निर्वाचन आयोग के उस निर्णय को झारखंड उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष पद को अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है। यह याचिका उनके अधिवक्ता राहुल कुमार, अधिवक्ता सुजीत कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं के माध्यम से दायर की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...