नैनीताल, जनवरी 27 -- नैनीताल, संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर नैनीताल हाईकोर्ट परिसर में वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कमिश्नरी और डीएम वंदना सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया। डीएसबी परिसर में कार्यवाहक निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. एमएस मावड़ी, प्रो. एसएस बर्गली आदि रहे। बीडी पांडे जिला अस्पताल में पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, मेट्रन शशिकला पांडे आदि रहे। नैनीताल निवासी मंजू रौतेला एवं दीवान सिंह रौतेला को रक्षा मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष आमंत्रण ...