नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- दिल्ली हाईकोर्ट से शुक्रवार को नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव के खिलाफ झूठी गवाही की कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया गया। मृतक नितीश की मां नीलम कटारा ने आरोप लगाया कि यादव की हालिया शादी की तारीख के बारे में कथित तौर पर झूठ बोला गया है। नीलम कटारा ने दावा किया कि यादव ने जुलाई में शादी की थी, न कि 5 सितंबर को। उन्होंने दावा किया कि जमानत का लाभ उठाने के लिए विकास यादव ने हाईकोर्ट में झूठे सबूत पेश किए हैं। न्यायमूर्ति रविन्द्र डुडेजा की पीठ ने सजायाफ्ता विकास यादव से इस याचिका पर जवाब मांगा है। यादव नितीश कटारा की हत्या के जुर्म में बिना किसी छूट के 25 साल जेल की सजा काट रहा है। पीठ ने दिल्ली पुलिस को नीलम कटारा द्वारा दायर याचिका के तथ्यों व दावों को रिकॉर्ड में पेश करने को कहा है। साथ ही तस्वीरों की...