सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- सीतामढ़ी। जिले के नानपुर प्रखंड स्थित प्लस टू एसबीएलसी हाईस्कूल रायपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक को लेकर उठा विवाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है। डीईओ द्वारा पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक को बदलकर नये प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाए जाने के आदेश पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ममाले में बताया गया है कि डीईओ द्वारा 23 सितंबर को पत्रांक 2816 द्वारा आदेश जारी कर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार को बिना किसी ठोस कारण के पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह जगमोहन सहनी को प्रभारी घोषित कर दिया गया। इसके विरोध में पूर्व प्रभारी श्री कुमार ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने (मामले में दायर सीडब्लूजेसी 17735/ 2025 रिट ) 10 नवंबर को पारित आदेश में अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश देते हुए डीईओ के आदेश को तत्काल स्थगित...