जोधपुर, अगस्त 30 -- राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को दावा किया कि हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द नहीं किया है। कोर्ट ने निरीक्षण के बाद अपनी सख्त टिप्पणियां सरकार को भेजी हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कोर्ट की इन टिप्पणियों की जांच की जाएगी और फिर उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भेजा जाएगा। मंत्री ने आगे कहा कि अदालत ने निर्देश दिया है कि आरपीएससी के समक्ष पेश करने से पहले इनकी विधिवत जांच की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोर्ट की ये टिप्पणियां बेहद महत्वपूर्ण हैं। बताया कि उन्हें अभी अदालत के आदेश की एक प्रति मिली है। विधि विभाग इसकी जांच कर रहा है। हमारा मानना ​​है कि अगला कदम विभाग के आदेश और राय का विस्तृत अध्ययन करने के बाद ही उठाया जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि अदालत ने कांग्रेस शासन के ...