संभल, अक्टूबर 6 -- असमोली थाना क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव में तालाब और खाद के गड्डे की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने मैरिज हॉल और मस्जिद-मदरसा बना हुआ था। गुरुवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मैरिज हॉल व मदरसा ध्वस्त करा दिया था। मस्जिद के ध्वस्तीकरण के लिए चार दिनों का समय दिया था। इस बीच मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट से याचिका रद्द हो जाने पर रविवार को मस्जिद कमेटी ने खुद ही मस्जिद को ध्वस्त करना शुरू किया। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। मैरिज हॉल और मस्जिद को लगभग 10 साल पहले गांव के ही मिंजार हुसैन नामक व्यक्ति ने बनवाया था। मैरिज हॉल लगभग 2360 वर्ग फीट और मस्जिद 550 वर्ग मीटर में बनी थी। प्रशासन ने पहले ही 10 जुलाई को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे दिए थे। दो सितंबर को तहसी...