नैनीताल, जून 23 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के तीनों निगमों के जूनियर इंजीनियरों की ओर से की जा रही हड़ताल के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने हड़ताली संगठन को नोटिस जारी किया है। साथ ही डीएम देहरादून को निर्देश दिए हैं कि वे हड़ताली कर्मचारियों से वार्ता कर इस संबंध में कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश करें। जनहित याचिका देहरादून के शिव कॉलोनी निवासी हर्षुल शर्मा की ओर से दायर की याचिका में कहा गया है कि यूपीसीएल के तीनों निगमों के जूनियर इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर 5 जून से हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल से प्रदेशभर में विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे आम जनता को भीषण गर्मी में भारी दिक्...