लखनऊ, मार्च 3 -- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवायी करते हुए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करायी गई निराश्रित के अंतिम संस्कार के सम्बंध में जानकारी मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने स्थानीय अधिवक्ता ज्योति राजपूत की याचिका पर दिया। याची का कहना था कि उसहा नाम की एक निराश्रित महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में उक्त महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया और याची को मिली जानकारी के अनुसार उसकी मृत्यु हो चुकी है। इस पर न्यायालय ने सरकारी वकील को 5 मार्च तक जानकारी कर अवगत कराने को कहा है कि उक्त महिला का अंतिम संस्कार हुआ अथवा नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...