रांची, जून 20 -- रांची। विशेष संवाददाता हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की पीठ में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की मेरिट लिस्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सरकार और जेएसएससी की ओर से बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर नियुक्त शिक्षकों की टैबुलर चार्ट तैयार किया गया है। अदालत ने उक्त दस्तावेज को कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया। पूर्व में कोर्ट ने नियुक्त शिक्षकों की तिथि और अंक का एक चार्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने कोर्ट को बताया कि कई सफल अभ्यर्थी, जिनका अंक प्रार्थियों से कम है, उनकी भी नियुक्ति कर ली गई है। यह पूरी तरह से अनुचित है। जेएसएससी के अधिवक्ता संजय पिपरवाल एवं प्रिंस कुमार ने कोर्ट को बताया कि प...