नई दिल्ली, अगस्त 12 -- डॉक्टर आत्महत्या मामला नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 2020 के डॉक्टर आत्महत्या मामले में मृतक राजेंद्र सिंह के बेटे हेमंत सिंह से हलफनामा मांगा है। अदालत ने कहा कि वह दस दिन के भीतर यह हलफनामा दाखिल करें, जिसमें यह स्पष्ट हो कि उन्होंने दोषी कपिल नागर के साथ समझौता किया है। कपिल नागर ने उच्च न्यायालय में अपील दायर कर अपनी दोषसिद्धि को रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि मृतक के बेटे के साथ उनका समझौता हो चुका है। इससे पहले, मामले में दोषी हरीश जारवाल की सजा को 30 अगस्त 2024 को हाईकोर्ट ने समझौते के आधार पर रद्द कर दिया था। न्यायमूर्ति अमित महाजन की पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने बताया कि मृतक के बेटे ने दोषियों के साथ समझौता कर लिया है। उन्होंने यह भी दलील दी कि एक न्यूज ...