शामली, जुलाई 15 -- हाई कोर्ट प्रयागराज ने चर्चित नगर के श्री रामलीला प्रकरण के मामले में सिविल कोर्ट करना को 6 सप्ताह के भीतर प्रकरण की सुनवाई कर निस्तारण करने के आदेश दिए हैं। याचिका कर्ता पक्ष में खुशी का माहौल व्याप्त है। प्राचीन श्री रामलीला पंचवटी मण्डप ट्रस्ट "स्थित कैराना रोड, रामलीला मैदान, कॉधला, जिला शामली के अध्यक्ष सिद्धपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज की याचिका पर हाईकोर्ट इलाहाबाद ने उभय पक्षों को सुनते हुए सिविल न्यायालय सीनियर डिवीजन कैराना के यहा पर आवेदन 6 सी विचाराधीन है। और उस पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है। याचिका में मांग की गई कि इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाए। हाईकोर्ट प्रयागराज ने याचिका कर्ता की अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि अभिलेखों के अवलोकन से यह स्पष्ट है कि प्रतिवादी वाद में उपस्थित हुआ है। ...