बस्ती, जनवरी 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज बाजार में बिना पंजीकरण के क्लीनिक संचालित किए जाने की शिकायत को लेकर मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। शिकायतकर्ता की ओर से डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी से शिकायत की गई थी। आरोप है कि लालगंज बाजार में 'हैप्पी आई केयर सेंटर' नाम से एक नेत्र क्लीनिक अवैध रूप से संचालित हो रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के नियमों के विपरीत है। इस संबंध में एक संस्था की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की गई। याचिका में कहा गया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस पर हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि वह नए सिरे से शिकायती-पत्र प्राप्त कर मामले की जांच करें और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया कि जांच ...