मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। प्रतिबंधित श्रेणी की दवा के निर्माण व विपणन को लेकर दायर मुकदमे में दवा कंपनी के अधिकारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मुजफ्फरपुर न्यायालय के अधीन चल रहे मुकदमे में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस कंपनी के खिलाफ वर्ष 2022 में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मुकदमा दायर कराया था। इसमें प्रतिबंधित श्रेणी की दवा बिक्री का आरोप लगाया गया था। हाईकोर्ट ने निचली अदालत में हो रही कार्रवाई पर रोक लगाते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर को दो सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। मामले में हाईकोर्ट में आठ अक्टूबर को सुनवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...