रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, विशेष संवादादता। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने सोमवार को मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। रांची के जिला स्कूल (सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस) के छात्रावास में छात्रावास में सौ बच्चे रहते हैं। लेकिन यहां पर भवन से लेकर शौचालय तक की स्थित बहुत ही दयनीय है। प्राचार्य ने मरम्मत के लिए पत्र लिखा है, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, दूसरी खबर पूर्वी सिंहभूम जिले की है, जहां पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर पत्नी को कंधे पर उठाकर ले जाने की फोटो के साथ खबर सभी अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। अदालत ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को प्रतिवादी बनाते हुए जवाब मांगा है। अदालत ने दोनों मामलों में सरकार से पूछा है कि अब तक क्या कार्...