देवरिया, जुलाई 18 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मझौलीराज में सरकारी भूमि पर मदरसा अंजुमन इस्लामिया के लोगों द्वारा दावा किए जाने के मामले का पटाक्षेप हो गया। हाई कोर्ट में मदरसा अंजुमन इस्लामिया की अपील रद्द कर दी है। नगर पंचायत मझौलीराज के शिक्षा वार्ड की बेसिक प्राइमरी पाठशाला के पास की बेशकीमती भूमि पर कुछ लोग मदरसा अंजुमन इस्लामिया नाम से पंजीकृत करा कर उस पर अवैध कब्जे के फिराक में थे। सरकारी आदेश से इसकी पैमाइश पिछले दिनों नायब तसीलदार गोपालजी की मौजूदगी में नगर पंचायत के ईओ हिमान्शु प्रताप सिंह ने करा कर सीमांकन करा दिया था। नगर पंचायत अध्यक्ष रानी बिंदू मल्ल के प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप मल्ल ने बताया कि विरोधी पक्ष हाईकोर्ट में जाकर सरकारी पैमाइश के खिलाफ स्थगन आदेश लेने और विद्यालय की बेशकीमती जमीन पर अपना दावा करने के ...