नई दिल्ली, मई 30 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन व पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की याचिका पर केन्द्र और भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन से जवाब मांगा है। याचिका पर नोटिस जारी करते हुए जस्टिस मिनी पुष्करणा ने भारतीय ओलंपिक संघ व अजय सिंह से भी जवाब मांगा है। इन्होंने चुनावों के समय बीएफआई का नेतृत्व किया था। जज ने निर्देश दिया कि मामले को 18 अगस्त को सूचीबद्ध किया जाए, जब दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की इसी तरह की याचिका पर सुनवाई होनी है। मौजूदा याचिका पर सुनवाई तब हुई, जब सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को बीएफआई चुनावों से संबंधित सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट को भेज दिया था। अपनी याचिका में हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन (एचपीबीए) व ठाकुर ने तत्कालीन बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह के 7 मार्च के आदेश को चुनौती दी थी, ...